
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के वाटर वर्क्स रोड पर गुरुवार रात करीब 12 बजे एक सड़क हादसा हो गया। टिकट पांचुड़ा गांव के दिलीप शांतिलाल बावरी (25) की बाइक को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को सोजत के टोमा सेंटर पहुंचाया।
सहायक उप निरीक्षक भीयाराम के अनुसार, प्राथमिक उपचार के दौरान पता चला कि दिलीप के पैर में फ्रैक्चर है। उनके शरीर पर कई अन्य छोटी चोटें भी आई हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।


