
PALI SIROHI ONLINE
नागौर-राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर का बिजली कनेक्शन विद्युत विभाग ने काट दिया है। इसी मकान में RLP का दफ्तर भी चलता है। यह मकान हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है। इस मकान के बिजली कनेक्शन का करीब 11 लाख से ज्यादा का बकाया चल रहा था।
8 नवंबर 2024 को भी जारी हुआ था नोटिस
8 नवंबर 2024 को भी अजमेर विद्युत वितरण निगम के नागौर शहर सहायक अभियंता कार्यालय से बकाया वसूली के दो नोटिस जारी हुए थे। इसमें पहला नोटिस प्रेमसुख बेनीवाल पुत्र रामदेव बेनीवाल निवासी अजमेरी गेट के बाहर ग्रामोत्थान के सामने नागौर शहर के नाम से है। इसी नोटिस में पेन से नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम लिखा है। ये नोटिस जारी होने के बाद अलग से पेन से लिखा गया है।
8 नवंबर 2024 की तारीख को जारी हुए इस नोटिस में लिखा गया था कि ‘आपके विद्युत खाता संख्या 1521-0249 में 9 लाख 82 हजार 953 रुपए बकाया है। अगले 15 दिन में ये बकाया जमा नहीं किया गया तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि आपके घर में अवैध तरीके से बिजली चोरी मिलती है तो विजिलेंस अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, दूसरा नोटिस शंकर लाल पुत्र रामदेव चौधरी मानासर नागौर के नाम से जारी है। इस नोटिस में पेन से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का नाम लिखा है। नोटिस में लिखा गया था कि ‘आपके विद्युत खाता संख्या 1813-0345 में 1 लाख 36 हजार 893 रुपए बकाया है।
अगले 15 दिन में ये बकाया जमा नहीं किया गया तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि आपके घर में अवैध तरीके से बिजली चोरी मिलती है तो विजिलेंस अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी।





