
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा सांडेराव
नाडोल-आशापुरा माताजी मंदिर परिसर में दों दिवसीय मेला 5 मई से,तैयारियां जोरों पर चल रही है। दो दिवसीय द्वितीय वर्षगांठ महोत्सव नाडोला,चौहान,देवड़ा,भंडारी गोत्र वंशज मां आशापुरा माताजी का भव्य मेला दिनांक 5 और 6 मई 2025 को मां आशापुरा माताजी पाठ स्थान नाडोल में भरा जाएगा
जिसमें भजन गायक कलाकार शंकर जी टॉक,भजन गायिका त्रिशा सुथार उदयपुर,रामू भाई डीशा, मनीष कलावंत मंच संचालक अरुणसिंह चौहान जोधपुर ओर ऋषभजी नागर होंगे। सहित कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे 5 मई सोमवार को रात्रि जागरण भजन संध्या, 6 मई को वरघोड़ा और महाप्रसादी होगी। निवेदक मेहुलराज मेवाड़ा पुत्र आशुलाल मेवाड़ा ने बताया कि अधिक से अधिक भक्तजन इस भव्य मेले में पधार कर मेले की शोभा बढ़ावे मेले को लेकर तैयारियां जोरो से चल रही हैं


