
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में पुलिस ने बजरी से भरे एक डंपर को सीज कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम चौधरी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी प्रदीप डांगा के नेतृत्व में टीम ने डंपर की जांच की।
कॉन्स्टेबल विक्रम कुमार द्वारा की गई जांच में डंपर के दस्तावेज अधूरे पाए गए। माइनिंग विभाग की रसीद के अनुसार डंपर की समय सीमा 4 मई की सुबह 4 बजे तक थी, लेकिन डंपर निर्धारित समय से 9-10 घंटे बाद पहुंचा। पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम चौधरी ने बताया कि माइनिंग विभाग की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले दो दिन पूर्व माउंट आबू में एक और मामला सामने आया था। एक वाहन में स्वीकृत मात्रा से अधिक ईंटें लाई जा रही थीं। लीलावती के नाम से जारी टोकन में 2000 ईंटों की अनुमति थी, लेकिन वाहन में 3000 ईंटें पाई गईं। एसडीएम के निर्देश पर ईंटों और वाहन को जब्त कर लिया गया।


