
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू | माउंट आबू स्थित देलवाड़ा जैन मंदिर के बाहर हुआ घटनाक्रम सोशल मीडिया पर चल रहा है। मंदिर के बाहर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने चोरी चुपके बैठी युवती के पैरों की तस्वीरें खींच रहा था। जब युवती ने देखा तो उस व्यक्ति से अपने फोन की गैलरी खोलने को बोला और फोन की गैलरी खोलने पर युवती के पैरों की फोटो खुली। इस पर युवती ने उसे रोका और टोककर पूछा कि इस तरह की फोटो क्यों ली है। इसके बाद व्यक्ति ने तुरंत फोटो डिलीट कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद देलवाड़ा मंदिर प्रशासन का कहना है कि ये घटनाक्रम देलवाड़ा मंदिर के बाहर की है।
उन्होंने जब जांच की तो, यह दो दिवसीय पहले की बात सामने आ रही है। मंदिर के बाहर सिक्योरिटी गार्ड पूरी तरह से ध्यान रखते हैं। मंदिर की बाहर की घटना है और दोनों टूरिस्ट थे। थानाधिकारी प्रदीप डागा ने कहा कि मुझे इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर, कहीं भी कोई भी ऐसा घटनाक्रम होता है तो पुलिस को सूचित करें। हमारे पास शिकायत आएगी तो इस पर हम तुरंत कार्रवाई करेंगे।


