
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में शनिवार दोपहर लोअर कोदरा डेम में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान रेवदर तहसील के नागाणी गांव निवासी कृष्णा कुमार (19) के रूप में हुई
कृष्णा के चाचा मीठालाल ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर को अपने दो दोस्तों उदेश और भरत के साथ डेम गया था। नहाने के दौरान वह 10 से 15 फीट गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने आसपास के लोगों को सूचना दी।
थानाधिकारी प्रदीप डांगा की टीम मौके पर पहुंची। आपदा टीम के राजकुमार परमार, अल्केश गोयर, सतपाल राणा, प्रेम राणा, मुकेश परिहार और हरीश ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद युवक को पानी से निकाला। एंबुलेंस से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉ. तनवीर हुसैन ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि की गई। कृष्णा पिछले तीन महीने से माउंट आबू के परिहार धर्मशाला में रूम सर्विस का काम कर रहा था। उसके दोनों दोस्त भी वहीं काम करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


