
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध खनन कर परिवहन करने व पुलिस टीम को देख बजरी सड़क पर खाली कर फरार हो गया था। मामले में कोतवाली पुलिस ने कोलर निवासी नियाल खान को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि 3 मई को जालोर के कोलर निवासी नियाल खान पुत्र हेमू खान जवाई नदी से अवैध रूप से बजरी खनन कर परिवहन की जा रही थी, कोतवाली पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए पीछे गई। इसी दौरान पुलिस को देख आरोपी नियाल खान ने बापू नगर से होते हुए भक्त प्रहलाद चौक आने वाली सड़क पर चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली से बजरी को खाली कर मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में करीब 13 दिन से वांछित आरोपी नियाल खान को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में एएसआई सगुणा, रामू राम, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, सुरेन्द्र कासनियां शामिल रहे रहा।


