
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के काछोली गांव में बकरों की चोरी का एक नया तरीका सामने आया है। चोर मोटरसाइकिल पर आकर बकरों को चुरा रहे हैं। पिछले दो हफ्ते से यह वारदातें लगातार हो रही हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक, दो या तीन युवक बिना नंबर की बाइक से आते हैं। वे बकरों को उठाकर तेज रफ्तार से फरार हो जाते हैं। हाल ही में एक घटना में बकरे के मालिक ने चोरों का पीछा किया। लेकिन तेज रफ्तार के कारण वे पकड़ में नहीं आ सके।
इस घटना को पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया। बकरे का मालिक चोरों को पहचान नहीं पाया। उसने बताया कि वे लोग इलाके में पहली बार देखे गए थे। स्वरूपगंज पुलिस थाने में कई लोगों ने चोरी की मौखिक शिकायत की है। हालांकि, अभी तक किसी ने औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।


