
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू में बुधवार रात करीब 8 बजे आबूरोड से माउंट जा रहीं उपखंड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया की गाड़ी से आरना हनुमानजी मार्ग पर बाइक टकराई। बाइक चालक और उसका साथी घायल हो गए। सामने से तेज गति से आ रहे बाइक चालक को
बचाने के लिए कार चालक ने गाड़ी को सड़क से नीचे उतार लिया। फिर भी बाइक सवार गाड़ी से टकरा गए। एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया ने पुलिस बुलवा कर क्रेन की मदद से गाड़ी को को वहां से हटवाया। घायल बाइक सवारों को दूसरे वाहन से माउंट आबू के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। दोनों युवकों का इलाज जारी है।


