
PALI SIROHI ONLINE
रोहिड़ा/सिरोही-रोहिड़ा पुलिस थाने से गत 19 मई की रात करीब 10 बजे मैस की खिड़की से भागे पॉक्सो के आरोपी अशोक गरासिया को रोहिड़ा ने 44 घंटे बाद पालनपुर के एक खेत से पकड़ लिया है। एसपी ने संतरी को निलंबित कर दिया था।
डीएसपी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि आरोपी को बुधवार की शाम 5 बजे गिरफ्तार रोहिड़ा पुलिस थाने लेकर आए।मुखबिर की सूचना पर पुलिस अंबाजी में उसके दोस्तों के पास पहुंची थी। जहां से पालनपुर में होने मिली सूचना पर एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में रोहिड़ा व आबूरोड पुलिस की 4 टीमें गठित की गई थीं।
दोस्तों से पता चला कि आरोपी के परिवार के सदस्य पालनपुर में खेत पर काम करते थे। शायद वह वहां गया होगा। पुलिस ने आरोपी के परिजनों से पूछताछ की। खेत की जानकारी मिलने पर पुलिस ने वहां दबिश दी। टीम को वहां एक झाड़ियों में छुपे आरोपी अशोक गरासिया को पकड़ा और उसे रोहिड़ा थाने ले आई। बता दें कि 14 अप्रैल को नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। गुजरात के इकबालगढ़ से गिरफ्तार किया था।


