
PALI SIROHI ONLINE
हिल स्टेशन माउंट आबू में एक युवक ने सनसेट प्वाइंट के पास जंगल में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू की। थाना अधिकारी प्रदीप डागा के अनुसार मोटाराम पुत्र मंजीराम भील निवासी रोहुआ तहसील रेवदर ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनका पुत्र जयंतीलाल (19) पुत्र मोटाराम चार महीने से एक होटल में रूमबॉय का कार्य करता था। 12 मार्च को जयंतीलाल को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया।
गुरुवार को उसके साथ रहने वाले हरीश पुत्र कांतिलाल का फोन आया कि जयंतीलाल ने होटल के पीछे आम के पेड़ की शाखा से फांसी का फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली है। शव पेड़ पर लटक रहा है। दोस्तों व हरीश से पूछताछ करने पर पता चला कि जयंतीलाल हर समय फोन पर किसी लड़की से बात करता रहता था। ऐसे में जयंतीलाल की किसी लड़की से संबंधित बात को लेकर लड़की के किसी परिवारजन पर संदेह है कि बेटे की हत्या की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजन के सुपुर्द किया।


