PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-मीणा समाज सिरोही, जालोर, पाली 30 परगना पट्टा के लोगों ने सोमवार सुबह तहसीलदार श्यामसिंह चारण को चुनाव अधिकारी (एसडीएम) के नाम का ज्ञापन देकर 18 नवंबर 2024 को जारी किए गौतम ऋषि मंदिर ट्रस्ट के चुनाव जिला न्यायाधीश के आदेशानुसार करवाने की मांग की। मीणा समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि न्यायालय के आदेश की विपरीत जाकर ट्रस्ट मंडल के चुनाव करवाने की पक्ष में नहीं है और चुनाव के लिए उमाराम, पबाराम, नवाराम को ट्रस्ट के सदस्य बनाने एवं 100-100 रसीद बुक्स जारी करवाने, रसीद पर चुनाव अधिकारी के हस्ताक्षर व तिथि अंकित हो, परगनों व पट्टों से 2-2 ट्रस्ट सदस्यों को चुनाव संविधान के अनुसार परगना मुख्यालय पर चुनाव अधिकारी की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि की उपस्थिति एवं 30 परगनों व पट्टों से निर्वाचित 60 सदस्यों की मौजूदगी में गौतम ऋषि महादेव मंदिर परिसर स्थित नवीन भवन में चुनाव करवाने की मांग की।
समाज के लोगों ने तहसीलदार को बताया कि जिला न्यायालय के आदेशानुसार चुनाव करवाना चाह रहे हैं। इसमें 3 सूत्रीय मांगें जो रखी गई है, उन पर सहमति प्रदान कर चुनाव करवाए जाएं। मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष उमाराम मीणा, दानाराम, हीराराम, हिमताराम, सकाराम, नवाराम मूलाराम, देवाराम, चिमनाराम, चेनाराम, भलाराम, रगाराम, जुजाराम, लच्छाराम समेत कई समाजबंधु उपस्थित रहे।