
PALI SIROHI ONLINE
मोकमपुरा सरस दुग्ध उत्पादक समिति लि. का बोनस लाभांग व उपहार वितरण समाहरो
नगराज वैष्णव
रानी/ मोकमपुरा मे आज सरस दुग्ध उत्पादक समिति लि का बोनस तथा उपहार वितरण समाहरो आयोजित हुआ ! सरस डेरी पाली के चेयर मेन प्रतासिह बिठीया ने अपने सम्बोधन मे दुग्ध उत्पादक किसानो को सरकारी योजना ओ का लाभ , किसान कि हर समस्या समिति के माध्यम से होना चाहिए रास्थान सरकार 5 रु मुख्य मंत्री बेनी फीट दे रही है , पहले २रु मिलते थे , सीधा बेनीफिट खातो मे डाला जाता है , जो सरस डेरी से जुडे दुग्ध उत्पादक उसी को सरकार का फायदा मिलेगा ! पशुओ को स्वस्थ रखे ज्यादा तर पेट की बिमारी होती है समय पर गोली खिलाकर स्वच्छ रखा जा सकता है ! दुध उत्पादन बढ़ाने के उपाय बताए ! बोर्ड डाईरेक्टर समन्द्र सिह आकडावास ने अपने विचार प्रकट किये ! पानी कम डालने की बात बताई , फालना डेरी प्रभारी शैतानसिह ने डेरी शुरूआत की बात बताई , डेरी सपुरवाईजर फतेसिह प्रदीपसिह , मोकमपुरा डेरी रमेश मेवाडा ने साफा माला पहनाकर स्वागत किया , पानी का केन , दुध की स्टील की बंडी , बोनस वितरण किया जयेश खाखल , मनीष खाखल , कोनाराम चौधरी हंसाराम चौधरी , राजु खार वल सैकडो दुग्ध उत्पादक तथा महिलाए रही उपस्थित , माताजी वाडा लासका गुडा रानी गॉव के दुध उत्पादक रहे उपस्थित !



