
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली उपखंड के कोठार ग्राम में 35 वर्ष से तपस्या में लीन 1008 तपस्वी विष्णुपुरी जी महाराज हुए देवलोक कोठार सरपंच प्रतिनिधि थाना राम प्रजापत व शिष्य रामभाई देवासी व समाजसेवी मांगीलाल प्रजापत ने बताया कि 1008 विष्णुपुरी जी महाराज 85 वर्ष की उम्र में देवलोक हुए कल अस्वस्थ होने पर उनके शिष्यों द्वारा उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया जहां देर रात वह देवलोक हो गए 1008 तपस्वी विष्णु पुरी जी महाराज के पार्थिव शरीर का वर्गोडा आज दोपहर को ढाई बजे निकाला जाएगा उसके बाद उनको समाधि दी जाएगी विष्णु पुरी जी महाराज के देवलोक होने पर क्षेत्र के साधु संत भाविक भी कोठार पहुंचना शुरू हो गए हैं


