
PALI SIROHI ONLINE
लाखा राम गरासिया
बाली। श्री अनोपदासजी महाराज का मेला भीमाणा दांता वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न हुआ।
नाणा क्षेत्र के भीमाणा में श्री अनोपदासजी महाराज का मेला वार्षिकोत्सव सत्संग समारोह हुआ आयोजित जिसमें अतिथि अमरसिंह जी,परबत सिंह राठौड़, गोविंद पटेल, प्रग्नेश पटेल,धना राम लौहार,सवा राम बसंतगढ़,सोमा राम आलम राज कचेडी भीमाना, केसाराम महाराज, एवं सायरा गोगुंदा देवला कोटड़ा क्षेत्र व पिंडवाड़ा आबू रोड, बाली क्षेत्र से महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया,परबत सिंह ने ज्योतिष शास्त्र में बताया मैह और मौत कच्ची उम्र में हमारी संतान क्यों मर रही है। महिलाओ व पुरुषों ने भजनों कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


