
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र के कोठार ग्राम के विधुत निगम के 132 जीएसएस के पास आग लगी। आग की सूचना पर तहसीलदार जितेन्द्र सिंह चंपावत की सूचना पर अग्निशमन वाहन पहुचा ओर आग पर काबू पाया इस दौरान कोठार सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत, विधुत निगम के सह्ययक अभियंता इंद्रजीत मीना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


