
PALI SIROHI ONLINE
बाली। खुडाला फालना नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक बाली विधानसभा कांग्रेस प्रभारी देवीसिंह सिसोदिया, बाली ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष यशपाल सिंह राजपुरोहित,पूर्व पीसीसी सदस्य सचिव सोमेन्द्र गुर्जर,आहोर प्रभारी ठाकुर अभिमन्युसिंह मेड़तिया पूर्व पालिका अध्यक्ष सुनिता गुर्जर , फालना नगर अध्यक्ष अशोक सैन के सानिध्य मैं नीलकण्ठ महादेव मंदिर इन्दिरा कोलोनी मैं कांग्रेस संगठन को लेकर बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान बाली विधानसभा प्रभारी देवीसिंह सिसोदिया ने कहा कि संघर्ष का युग हैं कांग्रेस का कार्यकर्त्ता ही पार्टी की असली पुंजी हैं
पूर्व प्रदेश सचिव सोमेन्द्र गुर्जर ने कहा कि बूथ कमेटी को मजबूत करेंगें तभी आने वाले नगरपालिका एवं पंचायतराज चुनाव मैं कांग्रेस जीत का जश्न मनायेगी
ठाकुर अभिमन्युसिंह मेड़तिया ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आम कांग्रेस कार्यकर्त्ता को वरिष्ठजन से जोड़ना है हमें उनके सुख दुःख मैं सदैव साथ रहना होगा कांग्रेसजन सभी गिले शिकवें भूला कर एकजूटता का संदेश देकर पार्टी को मजबूत करें इस दौरान बाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशपालसिंह शिवतलाव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 36 कौम की सच्ची हितेषी हैं कांग्रेस कार्यकर्ता अपने आप को कभी कमजोर ना समझे हम सभी संगठित होकर बाली से कांग्रेस को हर कदम पर आगे रखेंगे इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,सुरेश राजपुरोहित बारवा,पार्षद भरत चौधरी, श्रीपालसिंह नाथावत, प्रवीणसिंह श्रीसेला, महावीर पुनमिया, दलपतगिरी गोस्वामी, हैप्पी मेवाड़ा, जुगल दाधिच, दीपक गुर्जर, एडवोकेट विक्रमादित्य राजपुरोहित, इरफान खान, महेन्द्रसिंह राजपुरोहित बीजापुर, दिलीपसिंह भाटी,मोटाराम चौधरी, सुधान्सु गुर्जर, ममता चौहान, मिश्रीलाल मीणा, सुरेश माली, सदर साबिर मौहम्मद छीपा,ईश्वर कंडारा, उत्तमसिंह देवड़ा, हीरालाल मेघवाल, दुदाराम मेघवाल सहित सैकड़ो वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे