PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में उसके परिजन व परिचित हॉस्पिटल पहुंचे। युवक की बॉडी देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जिन्हें ग्रामीणों ने संभाला। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा शव पुलिस ने परिजनों को सौंपा।
दरअसल पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के मलसाबावड़ी के निकट सोमवार रात को कार अंसतुलित होकर पलट गई। हादसे में नरेंद्र चौधरी पुत्र ढगलाराम चौधरी गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक डिंगोर चौराहे से राणावास की ओर आ रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में मृतक के परिजन व परिचित मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल पहुंचे। युवक की बॉडी देख उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जिन्हें ग्रामीणों ने संभाला।