
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण के नए एसपी नारायण टोगस ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा- जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे, ये उनकी प्राथमिकता होगी। नशे की तस्करी रोकने और खनन को लेकर पुलिस का अभियान जारी रहेगा। एसपी ने तनाव से जूझ रहे पुलिसकर्मियों के लिए भी नई पहल शुरू करने को लेकर जानकारी दी।
नशा रोकने के लिए विशेष योजना
ग्रामीण इलाकों में नशे के बढ़ते प्रचलन को लेकर कहा-इसे रोकने के लिए जिले की विशेष टीम भी बनी हुई है। हम प्रयास करेंगे कि थाने की इंटेलिजेंस से जो जानकारी मिलती है, उसकी सहायता से डीएसटी टीम के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करेंगे। जिससे नशे के बढ़ते प्रचलन को रोका जा सकें। इसके अलावा जो भी सूचनाएं नशे की तस्करी को लेकर आती है उसके ऊपर विशेष फोकस करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
ठगों के झांसे में नहीं आए समाज
वर्तमान में बढ़ रही साइबर ठगी को लेकर कहा- यह समाज के अंदर विशेष चैलेंज है। समाज का हर व्यक्ति इनके प्रलोभन में नहीं आए।
थाना लेवल पर और उनके लेवल पर साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोग अपने आपको जागरूक करें। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 या साइबर पोर्टल पर तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं।
पुलिस को करेंगे तनाव मुक्त
एसपी ने कहा- आज के समय में पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपने परिवार का ख्याल नहीं रख पाते हैं। कई बार तय समय से अधिक ड्यूटी के चलते भी ऐसा होता है।
इसके लिए हम प्रयास करेंगे कि पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन के आधार पर छुट्टी दी जाए। जिससे कि वो खुद को मानसिक रूप से फिट भी रख सकें। इसके अलावा थानों में और लाईन के पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे और फिट रहे इसके लिए भी पहल की जाएगी।


