
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित मेलोडी रेस्टोरेंट में नाबालिग बच्चों से बाल श्रम करवाए जाने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बालश्रम कर रहे बच्चों को छुड़वाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया।
नाबालिग बच्चों के परिजन ने बताया कि उनका भतीजा 7 दिन पहले घर से निकल गया यहां पर जोधपुर शहर के मेलोडी रेस्टोरेंट में मलिक ने उसे बंदी बनाकर बाल श्रम करवाना शुरू कर दिया। बच्चे ने इसको लेकर अपने पिता को फोन कर बताया कि उसे घर पर नहीं आने दिया जा रहा है और वहां पर जबरदस्ती काम करवा रहे हैं। इस पर बच्चों के पिता ने जोधपुर में रहने वाले अपने छोटे भाई को बताया तो वह मौके पर पहुंचे। यहां रेस्टोरेंट संचालक ने उन्हें बच्चों से मिलने ही नहीं दिया। इस पर पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।
सब इंस्पेक्टर कैलाशी ने बताया कि आज शास्त्री नगर थाने की पुलिस को मेलोडी रेस्टोरेंट पर नाबालिग बच्चों से बाल श्रम करवाए जाने संबंधी सूचना मिली थी। इस पर शास्त्री नगर थाने से सब इंस्पेक्टर शैतान के साथ वह मौके पर पहुंची। यहां रेस्टोरेंट में दो बच्चे बाल श्रम करते हुए पाए गए जिन्हें रेस्क्यू किया गया। बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष भेजा गया। वहीं होटल संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।