
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। प्लॉट दिखाने के बहाने आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जबरन रेप किया। इसको लेकर पीड़िता की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
थाने में दी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि 20 मार्च को झोपड़ी रोड से आरोपी उसे प्लॉट दिखाने के लिए अपने साथ ले गया था। जहां उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उससे मारपीट की गई। बाद में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। उसके बाद पीड़िता की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।


