PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-फलोदी जिले के भोजासर थाने में एक महिला ने एक आरोपी के खिलाफ अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने को लेकर मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए और उसके आधार पर ब्लैकमेल करता रहा। इतना ही नहीं आरोपी ने फोटो के आधार पर उससे पैसे वसूलना भी शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
भोजासर थाने में दी रिपोर्ट में महिला ने बताया कि ज्वेलर का काम करने वाले युवक ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए। बाद में अन्य फोटो को वायरल करने की धमकी देता रहा और इन धमकियों के डर के चलते आरोपी ने उससे पैसे लेने भी शुरू कर दिए। आखिरकार आरोपी की ब्लैकमैलिंग और पैसे वसूलने के चलते परेशान पीड़िता ने अब थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।