
PALI SIROHI ONLINE
एक शाम शीतला माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। एक शाम शीतला माता के नाम विशाल भजन संध्या शीतला माता मंदिर प्रांगण नारलाई में शुक्रवार को प्रशासक शेखर मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई भजन संध्या में गायक कलाकार श्याम आचार्य जितेंद्र राव एंड पार्टी विनोद गोमती और पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य मेहमान पूर्व महाराजा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के प्रतिनिधि अर्जुनसिंह मुख्य अतिथि फतेसिंह डोडिया, मनोहरसिंह गहलोत, अशोक कुमार जैन, रामलाल मोबारसा, शांतिलाल मालवीय खरताराम मेघवाल रमेश कुमार मीणा पूर्व सरपंच दौलत चौधरी पूर्व सरपंच खंगार राम मेघवाल पूर्व सरपंच श्रीमती सरस्वती देवी मेघवाल अमर सिंह डोडिया राज करण सिंह राठौड़ सहित गणमान्य व्यक्ति भामाशाह जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रही। मेला संयोजक कन्हैयालाल मेघवाल द्वारा शानदार व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया एवं अतिथियों एवं मेहमानों का साफा एवं माल्यार्पण के साथ भव्य स्वागत किया गया। भजन संध्या का मंच संचालन जाने-माने उद्घोषक एडवोकेट राजेंद्रसिंह गहलोत नारलाई द्वारा किया गया। वही शनिवार सुबह 5:00 बजे से बासोड़ा का शीतला माता को महिलाओं द्वारा भोग लगाकर शीतला पूजन किया गया गांव के प्रत्येक घर से ब्रह्म मुहूर्त में महिलाएं सज धज कर शीतला मंदिर पहुंचकर बासोड़ा का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर वही शाम को ऐतिहासिक एवं भव्य गैर का आयोजन होगा गैर के साथ ही दो दिवसीय शीतला माता भजन संध्या एवं मेले का समापन होगा।
फोटो संलग्न