
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित आई स्टार्ट नेस्ट इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा कर स्टार्टअप्स समूह के साथ संवाद किया। ‘Unlocking Growth’ सत्र में उन्होंने नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
यंग एंटरप्रेन्योर्स के साथ चर्चा में कलेक्टर ने कहा कि स्टार्टअप की शुरुआत में सही को-फाउंडर और संबंधित क्षेत्र के एक्सपर्ट का चयन बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं को स्व-अनुशासन और लक्ष्य को स्पष्ट रखने की सलाह देते हुए अपने निजी अनुभव भी साझा किए।
कलेक्टर ने कहा कि सरकार जोधपुर में स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने नवाचार, अनुकूलनशीलता और सरकारी सहायता को स्टार्टअप्स की सफलता का मूल मंत्र बताया। स्थानीय स्टार्टअप फाउंडर्स की समस्याएं सुनकर समाधान का मार्गदर्शन भी किया।
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की उपनिदेशक मनीषा चौहान ने बताया कि आई स्टार्ट नेस्ट राजस्थान सरकार की पहल है, जो स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, नेटवर्किंग और संसाधन उपलब्ध करा रही है। “यह केंद्र स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने और स्टार्टअप्स को सफल उद्यमों में बदलने में अहम भूमिका निभा रहा है,” सत्र में मेंटर रौनक सिंघवी और गुलाब पोटलिया भी मौजूद रहे।