PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-बीती रात को जोधपुर के प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने आधी रात को मोहल्ले में घुसकर घरों के आगे खड़ी कार व बाइक से तोड़फोड़ की। मोहल्ले के लोग जागे तो बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना से आक्रोशित लोग थाने पहुंच गए और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रताप नगर एसीपी अनील कुमार आरएसी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए और बदमाशों को ढूंढना शुरू किया।
जानकारी के अनुसार बीती रात को प्रताप नगर सदर थाने के पीछे कुछ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान बदमाशों ने कार, बाइक व स्कूटी को निशाना बनाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ जप्ता मौके पर पहुंचा। और देर रात क भूतेश्वर महादेव की पहाड़ियों में बदमाशों को ढूंढा जा रहा था।