
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र में जाजीवाल गहलोता में तालाब पर गई महिला से बदमाश सोने के आभूषण लेकर भाग गया। बाइक पर सवार होकर आए बदमाश ने महिला के गले में पहनी सोने की कंठी और रखड़ी लूटकर भाग गए।
थाने इंदिरा देवी पटेल निवासी जाजीवाल गहलोता की ओर से रिपोर्ट दी गई। बताया कि 23 जून की शाम और 4 बजे के करीब अपने भैंसों को तालाब से लाने गई थी। इसी दौरान तालाब के पास एक बदमाश बाइक पर आया और महिला को चाकू दिखाकर उसके गले में पहने सोने की कंठी और सोने का बोर तोड़कर भाग गया। इस दौरान महिला के नाक के पास चाकू से चोट भी लग गई ल। बाद में महिला गांव पहुंची और अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।


