PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की पैरोल 5 दिन और बढ़ा दी है। इससे पहले 13 अगस्त को उसे 7 दिन की पैरोल मिली थी। इसमें 27 से 2 सितंबर तक वह पुणे के माधव बाग़ अस्पताल में इलाज करवाने गया था। अब उसके पंचकर्म पूरे न होने का हवाला देते हुए 5 दिन पैरोल बढ़ाने की अपील की गई थी। जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी और मुन्नारी लक्ष्मण की बेंच ने पांच दिन पैरोल बढ़ाने के आदेश दिए। अब आसाराम 7 सितंबर तक इलाज करा पाएगा, इसके बाद फिर से जोधपुर लौटना होगा।
हाईकोर्ट के आदेश में बताया- आसाराम की ओर से उसके याचिकाकर्ता रामचंद्र भट्ट ने 2 सितंबर को अपील दायर की थी। इसमें बताया पिछले 7 दिनों में आसाराम के 10 पंचकर्म ही हो पाए हैं। उसकी सेहत में भी सुधार हो रहा है। ऐसे में बाकी बचे पंचकर्मों के लिए 5 दिन की पैरोल और बढ़ाई जाए। पिछले 7 दिन की पैरोल में उसके 21 पंचकर्म होने थे।
27 अगस्त को हुआ था भर्ती
बता दें कि आसाराम को 13 अगस्त को एक सप्ताह की पैरोल के आदेश जारी किए हुए थे। इसके बाद वह 27 अगस्त को पुणे के खपोली स्थित माधवबाग हॉस्पिटल के लिए रवाना हुआ था। उस दिन से पैरोल की अवधि सात दिन के लिए काउंट हुई। इसकी अवधि 2 तारीख को पूरी हो रही थी।