
PALI SIROHI ONLINE
झुंझुनूं सूरजगढ़ जाखोद ग्राम पंचायत के बिशनपुरा गांव के मजदूर राजेंद्र नायक का शव पूरे दो माह बाद भारत आएगा। पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने बताया कि नायक के परिवार वाले उनसे मिले थे और बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। शव को स्वदेश लाने में भारी खर्च होने के कारण परिवार असमर्थ था।
इसलिए विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा गया और विदेश मंत्रालय के दखल से राजेंद्र नायक के शव लाना संभव हुआ। अहलावत ने बताया कि विदेश मंत्रालय से मिले पत्र के अनुसार नायक का शव 23 मार्च को रात सऊदी अरब से रवाना होकर 24 मार्च को सुबह दिल्ली पहुंचेगा।
25 जनवरी को सऊदी अरब में हुआ था निधन
जाखोद पंचायत के बिशनपुरा गांव निवासी राजेन्द्र नायक करीब 20-22 साल पहले कमाने के लिए सऊदी अरब गया था। वहां 25 जनवरी को बीमारी के कारण उसका निधन हो गया । लेकिन शव गांव लाने के लिए तीन लाख रुपए खर्चा बताया गया, जो कि परिवार के पास नहीं था। अहलावत ने बताया कि भारत सरकार से की गई अपील के बाद मदद मिली, इस कारण अब परिजन राजेंद्र नायक का अंतिम संस्कार विधि-विधान से कर सकेंगे


