
PALI SIROHI ONLINE
जसवंतपुरा-वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए 84 बीघा वन विभाग की भूमि पर लोगों की ओर से किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस 84 बीघा जमीन पर कुछ समय से लोगों की ओर से अवैध रूप से बाड़ाबंदी, तारबंदी, कच्चे व पक्के निर्माण किए थे जिसे वन विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से हटाया।
इधर, अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई से लोगों में हडकंप मच गया। यह कार्रवाई उपवन संरक्षक जयदेवसिंह चारण के निर्देशन में नाका पूरण प्रभारी प्रभुराम जाट की अगुवाई में की गई। वन विभाग के अनुसार यह अभियान राज्य स्तरीय अतिक्रमण हटाओ मुहिम का हिस्सा है। पंसेरी में बड़ी मात्रा में वन भूमि पर लोगों की ओर से अवैध कब्जा किया था। वन क्षेत्र में लोगों के हस्तक्षेप से वन्य जीवों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। कार्रवाई में सहायक वनपाल ओमप्रकाश बिश्नोई, वनरक्षक भंवरलाल बिश्नोई, दिनेश कुमार परमार पंसेरी समेत कई कार्मिक मौजूद रहे। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि वन भूमि पर कब्जा न केवल अपराध है। पारिस्थितिक तंत्र को असंतुलित करता है।


