
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में पिछले 3 दिन से धूप नहीं खिलने के साथ ही बारिश का मौसम बना हुआ है। हालांकि पिछले 24 घंटों में जिले में कही बारिश नहीं हुई हैं।
बता दे पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले में मानसून सक्रिय है। जिसके प्रभाव जिले के कई भागों में जमकर बारिश हुई है तो कही मध्यम बारिश हुई हैं। वही पिछले 24 घंटों में कई बारिश दर्ज नहीं की गई है, जिसके प्रभाव से जालोर में सुबह 10 बजे से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। जिससे मौसम सुहाना बन गया है।
जालोर में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिन के तापमान 2.1 डिग्री तक बढ़ोतरी होकर 33.1 व रात के तापमान 0.2 डिग्री गिरावट होकर 26.6 डिग्री दर्ज किया गया है। वही सोमवार को दिन का तापमान 31.1 और रात का तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग ने 4 दिन तेज बारिश के आसार जताए
मौसम विशेषज्ञ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जालोर जिले में मौसम विभाग ने आगामी 5 जुलाई तक कही हल्की तो कही तेज बारिश के आसार जताए है। जिससे दिन के तापमान में गिरावट होकर 27 से 28 डिग्री व रात के तापमान में 22 से 23 डिग्री तक पहुंचने की संभावना बनी हुई है।


