PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिला मुख्यालय सहित जिले भर के कई इलाकों में सोमवार की दोपहर में 30 से 35 किमी की गति से करीब 30 मिनट तक तेज बारिश हुई। जिससे शहर की सड़कों पर पानी का सैलाब बहने लगा। वहीं बारिश के बाद आमजन को गर्मी से राहत मिली।
बता दें कि जालोर में बारिश के बाद गर्मी का प्रकोप लगातार बढता ही जा रहा था। जिससे आमजन को दिन में गर्मी से परेशान होना पड़ रहा था। लेकिन सोमवार को दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में बादल छाए।
देखते ही देखते बारिश शुरू हुई। जो करीब 30 मिनट तक तेज हवाओं के साथ जमकर बरसी है। जिससे शहर सड़कों पर करीब 2 घंटो तक पानी का बहाव चलता रहा है। अचानक हुई बारिश व ठड़ी हवाओं से आमजन को गर्मी से राहत मिली।
हालांकि बारिश का दौर थम गया। लेकिन 30 से 35 किमी की गति से हवा का दौर लगातार जारी है। जिससे आमजन को दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा है। बारिश से दिन के तापमान में गिरावट होकर 34.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
वहीं मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान में नमी का प्रभाव रहने से जालोर सहित पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलो में बारिश हुई है। जो मंगलवार की दोपहर तक जारी रहेगी। जिसके बाद फिर थमने के साथ मौसम सामान्य रहने की संभावना बनी हुई है।