
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले में अभी बारिश का मौसम बना हुआ है। इसके प्रभाव से जालोर के सांचौर, भाद्राजून व आहोर में बारिश हुई। आमजन को गर्मी से हल्की राहत मिली है। इसके अलावा कहीं बारिश नहीं हुई है। जिले के बाकी इलाकों में उमस का असर है।
जालोर में शुक्रवार की शाम को अचानक मौसम में बदलाव होने के साथ जिले के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। आहोर उपखण्ड के भाद्राजून तहसील में पिछले तीन दिन से लगातार तेज हवा के साथ शुक्रवार की रात 31, शनिवार की रात को 25 व रविवार की रात 25 एमएम बारिश हुई है।
जिससे एक घर की छत व एक मकान छज्जा गिर गया। क्षेत्र में कई जगह पेड़ व बिजली के पोल गिर गए। हालांकि इस दौरान कोई नुकसान नहीं होने की संभावना है
इसके अलावा जिले में रविवार की रात को सांचौर में 27 व आहोर में 1 एमएम और जालोर जिला मुख्यालय पर शाम करीब 5 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई है। हालांकि उसके बाद रात भर मौसम ठंडा रहा। लेकिन सोमवार से फिर उमस बनी रही।
जालोर में आज और कल ऑरेंज अलर्ट, 18 को यलो अलर्ट जारी
मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में आज और कल आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आंधी बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई हैं। वही 18 जून को जालोर यलो अलर्ट जारी करते हुए जारी किया है। जिसके बाद 25 से 27 तक मानसून की बारिश हो सकती है।