
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में सोने का हार बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने मेडिकल दुकानदार को सोने का छोटा सा टुकड़ा दिया, जिसे जांच करवाने पर सोने की पुष्टि हुई। लालच में आकर मेडिकल स्टोर संचालक ने डेढ़ लाख रुपए देकर हार खरीद लिया। बाद में हार के नकली होने का पता चला। अब युवक ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात युवक की तलाश में जुटी हुई है।
थाने में दी रिपोर्ट में रविंद्र कुमार गर्ग निवासी अरिहंत नगर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में बताया- वह एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं और उसे मेडिकल स्टोर पर कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति से जान पहचान हुई थी। उसने उसे बताया कि उसे नींव खुदाई में सोने का हार मिला है, जिसे वह बेचना चाहता है। सुनार से चेक करवाया गया तो वह सोना पाया गया।
कुछ दिनों बाद वही युवक वापस दुकान पर आया और बोला कि वह हार को बेचना चाहता है। इस पर 14 जून को कृष्णा हॉस्पिटल के पास जाकर 1 लाख 50 हजार रुपए दिए। उसके बदले हार लिया, लेकिन जब उसे जाकर चेक करवाया तो हार ही नकली निकला। इस तरह से उसे असली सोना बताकर नकली सोना थमा दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।