
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा धुंबडिया में प्रबंध निदेशक (एमडी) नारायणसिंह चारण की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों को सरकार की योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित ब्याजमुक्त अल्पकालीन ऋणों के वितरण द्वारा अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने, खरीफ में वितरित ऋण एवं अवधिपार ऋणों की वसूली करने, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन को गति देने, गोपाल किसान क्रेडिट कार्ड योजना में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने, कॉमन सर्विस सेन्टर, जन औषधि केन्द्र को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। साथ ही खाद-बीज सहित सहकारी समितियों में व्यवसाय विविधिकरण को बढावा देने एवं अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों का ग्राम स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में धुंबडिया शाखा के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार, ऋण पर्यवेक्षक डायाराम देवासी सहित समस्त सहकारी समितियों के व्यवस्थापक मौजूद रहे।


