
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पुलिस थाना कोतवाली के द्वारा नकबजनी का पर्दाफाश कर दो शातिर अपराधी गिरफतार मुख्य अभियुक्त रवि कुमार के पूर्व में चोरी, नकबजनी, मारपीट के 08 मुकदमे दर्ज है।चूनाराम जाट IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 10. 03.2025 को प्रार्थी राजेश चंदेल निवासी 224 महावीर नगर कच्ची बस्ती पाली के भाई के रहवासी मकान में हुई नकबजनी की वारदात को गम्भीरता से देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आर.पी.एस. व उषा यादव आई.पी.एस. सहायक पुलिस अधीक्षक वृत पाली शहर निर्देशन में व अनिल कुमार नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश हेतु निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
- आनन्दसिंह उ.नि. कोतवाली।
- संजीव रेवाड़ 852 मु.आ. कोतवाली।
- दयालराम कानि. 1445 कोतवाली।
- प्रेमसुख कानि. 915 कोतवाली।
- गिरधारी कानि. कोतवाली।
विवरण: प्रार्थी राजेश चंदेल पुत्र टिकमचन्द्र, निवासी 224 महावीर नगर कच्ची बस्ती पाली पुलिस थाना कोतवाली पाली ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 10.03.2024 को मेरे भाई संजय का परिवार ढूंढ लेकर बाहर गया हुआ है। आज सुबह करीबन 8 बजे जब मै घर से बाहर आया तो मैने देखा मेरे भाई के घर का ताला टुटा हुआ था, तब मैं अपनी भाई संजय की पुत्री प्रिया को लेकर घर के अन्दर गया तो हमने देखा घर के दरवाजे खुले हुए थे व घर के अन्दर रखी अलमारी टूटी हुई थी जिसमें से चांदी के दो पायजेब, सोने का मंगलसूत्र, सोने की दो अंगुठी, दो स्मार्टफोन मोबाईल व 29500 रूपये गायब थे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 144 दिनांक 11.03.2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस 2023 पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। वारदात को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस थाना कोतवाली की टीम के द्वारा आसूचना सकंलन कर दो मुलजिमानो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। मुख्य अभियुक्त रवि के पूर्व में भी चोरी, मारपीट के कुल 08 मुकदमे दर्ज है।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो का विवरण :-
- रवि कुमार पुत्र प्रतापराम जाति वाल्मिकी उम्र 24 साल पेक्षा मजदुरी निवासी 431 हरिजन बस्ती, कालुजी बगैची मण्डिया रोड, पाली पुलिस थाना कोतवाली पाली जिला पाली।
2.अविनाश उर्फ भालु पुत्र मनोज कुमार जाति वाल्मिकी उम्र 20 साल पेक्षा मजदुरी निवासी कालुजी की बगैची, हरिजन बस्ती मण्डिया रोड पाली पुलिस थाना कोतवाली पाली जिला पाली।


