
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-झालावाड़ जिले में पानी संकट को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद सरकार में एक्शन शुरू हो गया है। जलदाय विभाग ने झालावाड़ के सुप्रींटेंडेंट इंजीनियर दीपक कुमार झा को पद से हटाकर एपीओ कर दिया है। एपीओ अवधि में दीपक कुमार झा को जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर और अतिरिक्त सचिव के दफ्तर में हाजिरी देने के आदेश दिए हैं। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कुछ अन्य अफसरों के खिलाफ भी एक्शन की तैयारी है।
जलदाय विभाग के आदेशों के मुताबिक झालावाड़ जिले के जल जीवन मिशन के कामों की प्रगति संतोषजनक नहीं होने, अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने, जल जीवन मिशन के कामों की सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं करने और समय पर निविदाएं आमंत्रित नहीं करने से आए पानी संकट की शिकायतों को देखते हुए सुप्रींटेंडेंट इंजीनियर को एपीओ किया है।
राजे ने पानी संकट पर नाराजगी जताते हुए कहा था- अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं, मैं ऐसा नहीं होने दूंगी
पिछले दिनों झालावाड़ जिले में पानी संकट पर नाराजगी जताते हुए वसुंधरा राजे ने अफसरों को फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई थी। इसके बाद वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट करके अफसरों पर सवाल उठाए थे। राजे ने एक्स पर लिखा था- क्या जनता को प्यास नहीं लगती? सिर्फ आप अफसरों को ही लगती है। गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है। अफसर तृप्त हैं। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचे। अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।
राजे ने कहा था- प्रधानमंत्री जी ने 42 हजार करोड़ जल जीवन मिशन में दिए हैं। पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया? पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है, लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे। इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से बेचैन हैं। यह तो अप्रैल का हाल है, जून-जुलाई में क्या होगा? अधीक्षण अभियंता सहित कोई अफसर मुझे संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, झालावाड़ में यह नहीं चलेगा।
राजे के तल्ख तेवरों के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सरकार से रिपोर्ट तलब की
वसुंधरा राजे के तल्ख तेवरों के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। पाटिल ने सोशल मीडिया पर लिखा था- झालावाड़ वाड़ में जल संकट को लेकर वसुंधरा राजे की उठाई गई चिंता को गंभीरता से लिया है। राजस्थान सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है।
राजे की नाराजगी के बाद सीएम ने बैठक कर दिए थे सख्त निर्देश
वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने जलदाय विभाग से पानी संकट को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। उस रिपोर्ट में झालावाड़ में जलजीवन मिशन के कामों में देरी को लेकर भी रिपोर्ट तलब की गई थी। सीएम ने इसके बाद जलदाय मंत्री और महके के अफसरों के साथ बैठक कर पानी संकट पर नाराजगी जताई। सीएम ने पानी संकट पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि लोगों को पानी के लिए पेरशान होना पड़ा तो जिम्मेदारों की खैर नहीं होगी, एक्शन होगा। सीएम ने पानी संकट का हर हाल में समाधान करने को कहा। जलजीवन मिशन के तहत 5000 करोड़ के वर्क ऑर्डर इसी महीने जारी करने के निर्देश दिए गए।