PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले की सायला पुलिस ने जीवाणा के पास नाकाबंदी कर रात में सांचौर की ओर जा रहे एक डंपर (हायवा) को रुकवाया और चेक किया। डंपर से 23 लाख रुपए के 382 अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन जब्त किए। तस्करी में प्रयुक्त एक डंपर को जब्त करने के साथ ही 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- जिले में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई व तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सायला पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई की। टीम ने जीवाणा के पास हत्यारबंद जवानों के साथ नाकाबंदी कर सांचौर की ओर जा रहे डंपर को रुकवाया और जांच की। डंपर में से 23 लाख रुपए की 382 कार्टन राजस्थान निर्मित शराब को जब्त किया है।
तस्करी में प्रयुक्त एक डंपर को जब्त करने के साथ दो आरोपी बालोतरा जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के पादरू निवासी सहीराम पुत्र किशनलाल विश्नोई व बालोतरा जिले के सिवाना पुलिस थाना क्षेत्र के रामाणियों की ढाणी हाल धारणा निवासी प्रदीप कुमार (33) पुत्र मानाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है।
एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राजस्थान निर्मित 382 कार्टन अंग्रेजी शराब जोधपुर के बोरानाला से एक युवक ट्रक में सांचौर की ओर जा रहा था। आरोपी ने बताया कि सांचौर के सरनाऊ के पास ले जाकर अलग-अलग भागों में बांट कर छोटी गांडियों के जरिए गुजरात ले जाकर बेचने की फिराक में थे। लेकिन सायला पुलिस नाकाबंदी में उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
कार्रवाई टीम में एसआई निम्बसिंह, हैड कॉन्स्टेबल गोपालसिंह, कॉन्स्टेबल मनीष, लक्ष्मणराम, सांवलाराम, गणपत लाल व धर्मपाल शामिल थे। विशेष भूमिका गणपत लाल व सांवलाराम की रही।