
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आहोर विधायक ने विश्व विख्यात श्री गौतम ऋषि मेले में पहुंच,बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धी की कामना की
छत्र छाया मेले का भ्रमण कर झुला झुलने का भी उठाया लुफ्त
तखतगढ 16 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) पश्चिमी राजस्थान के शिवगंज तहसील के अंतर्गत छीबा गांव क्षेत्र की अरावली पहाड़ियों के बीच गुजरती सुकड़ी नदी के किनारे आस्था के प्रतीक मीणा समाज के आराध्य देव श्री गौतम ऋषि का विश्व विख्यात तीन दिवसीय वार्षिक मेले के अंतिम दिन मंगलवार दोपहर बाद आहोर विधायक छगन सिह राजपुरोहित ने मीणा समाज पाली जालोर सिरोही के आराध्य देव गौतम ऋषि मेले में पहुँच बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धी और खुशहाली की कामना की बाद मेला कमेटी के अध्यक्ष रतनलाल मीणा संहिता मेला कमेटी पदाधिकारी ने विधायक राजपुरोहित का सम्मान किया गया। इस दौरान मेला कमेटी द्वारा विधायक छगन सिंह राजपुरोहित को छत्र छाया में मेले का भ्रमण करवाया। इस अवसर पर विधायक राजपुरोहित ने मेले में लगे बड़े-बड़े झूलों में बैठकर झुला झुलने का भी लुफ्त उठाया।


