
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के एक सूने खेत से 1 करोड़ 15 लाख रुपए की अवैध शराब मिली है। पुलिस ने मौके से अलग-अलग वैरायटी की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 954 कार्टन बरामद किए है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया 15 अप्रैल को सूचना मिली कि बाड़मेर की और से सायला थाना क्षेत्र की ओर भारतमाला हाईवे से एक ट्रक अवैध शराब लेकर आ रहा है। इस पर अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें तैनात किया गया। इसमें डीएसपी गौतम जैन समेत भीनमाल और सायला थाने के सीआई को सिविल वर्दी में लगाया गया।
इधर, जैसे ही ट्रक ड्राइवर और उसके आरोपी को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सायला के थलवाड़ गांव के पास शैतान सिंह के खेत में अवैध शराब के कार्टन खाली कर वहां से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने अब खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस दौरान टीम में सायला थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह, एएसआई राजाराम विश्नोई, हैड कॉन्स्टेबल भंवरलाल, कॉन्स्टेबल मनोहरलाल, लक्ष्मणराम, मनीष और रामदेव सिंह शामिल थे।