
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के भाद्राजून पुलिस ने शनिवार को एक खेत में कार्यवाही करते रोहिड़ा की इमारती लकड़ी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली व एक जेसीबी को जब्त किया है। हालांकि मौके से चालक फरार हो गए
भाद्राजून थानाधिकारी कमल किशोर ने बताया- भाद्राजून के भौरड़ा गांव निवासी राणाराम पुत्र चौगाराम सुथार के खेत में रोहिड़ा की इमारती लकड़ी काटकर भरने की सूचना मिली। जिस पर मौके पर जाकर देखा दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली में जेसीबी से रोहिड़ा की इमारती लकडी भरी जा रही थी।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 52 टन 60 किलो वजनी लकड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक जेसीबी को जब्त किया। पुलिस को देख तीनों ड्राइवर मौके से फरार हो गए। लकडियां गीली हैं या फिर नहीं, इस संबंध रिपोर्ट देने हेतु क्षेत्रीय वन अधिकारी भागीरथसिंह व संन्तोष तथा तहसीलदार भाद्राजून को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी