
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-गर्ग समाज के रत्न जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार एवं मुख्य संरक्षक गर्ग (गुरु) समाज विकास संस्थान, प्रदेशाध्यक्ष रणछोड़ लाल गर्ग के नेतृत्व में आज CMO जयपुर मे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट कर ग्राम गुहड़ा जिला जैसलमेर में महान संत सदा राम जी महाराज के पनोरमा बनाने की घोषणा पर सम्पूर्ण राजस्थान के समाज बंधुओं के साथ अभिनन्दन ज्ञापित किया गया। इसके साथ ही जालौर जिले से आये शिष्ट मंडल द्वारा पिजोपुरा जालौर निवासी रुगाराम गर्ग की श्री राम हॉस्पिटल जालौर के डॉक्टर की लापरवाही से मृत्यु होने पर उच्च स्तरीय जाँच करवाने एवं एक पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने हेतु ज्ञापन दिया।
इस कार्यक्रम मे जालोर, पाली जैसलमेर बाड़मेर बांसवाड़ा उदयपुर, डूंगरपुर, चितोड़गढ़ सलूम्बर जयपुर, राजसमंद सिरोही सहित राजस्थान, के विभिन्न जिलो से आये गर्ग समाज राजस्थान के समाज बंधु उपस्थित रहे एवं समाज से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया, जिसमे मुख्यमंत्री साहब भजन लाल शर्मा जी ने सहायता हेतु पूर्ण भरोसा दिया गया।*
इस दौरान संत सदा राम जी सेवा समिति के गादीपति जी, श्री द्वारकारामजी गर्ग, गर्ग (गुरु) समाज विकास संस्थान मुख्य संरक्षक जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार, गर्ग (गुरु) समाज प्रदेशाध्यक्ष रणछोड़ जी गर्ग बांसवाड़ा, गर्ग (गुरु) समाज विकास संस्थान संरक्षक श्री भेरुशंकरजी गर्ग Rtd. RAS, श्री खेतरपाल जी गर्ग, श्री प्रहलाद जी सांफाड़ा, प्रदेश महासचिव प्रो. खुशपाल जी गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालालजी जड़िया, प्रदेश IT संयोजक भरतजी सोलंकी, प्रदेश विधि संयोजक पारसमलजी गार्गी, संगठन मंत्री रमेशजी पोषणा, संगठन मंत्री जय प्रकाशजी गर्ग डूंगरपुर, जिलाध्यक्ष बांसवाड़ा हरीदेवजी गर्ग, जिलाध्यक्ष डूंगर पुर एडवोकेट सुरेशजी गर्ग, सह सचिव नारायणजी गर्ग,सह सचिव भरत जी गर्ग, जिला महामंत्री मुकेशजी गर्ग रानी, राजेंद्र जी गर्ग, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री Dr. मुकेश जी बगरू, XEn जीवनाराम जी, तहसीलदार पियूष जी गर्ग, Dr. सुरेश जी गर्ग, Dr. राजेंद्र जी गर्ग, सतीश जी रेलमगरा, हीरा लाल जी, सहित गर्ग समाज के गणमान्य जन साथ रहे।




