
PALI SIROHI ONLINE
दिनेश राव गोल
गोल में सादुल सिंह जी दाता एवम मालजी बावसी पांचवां वार्षिकों उत्सव हुआ आयोजित . गोल एवंडी मार्ग स्थित श्री सादुलसिंह दाता एवम मालजी बावसी का पांचवां वार्षिकों का हुआ आयोजन सुबह में महा आरती के साथ मेले का हुआ आयोजन दाता भक्त दिनेश भाई ने बताया कि महा प्रसादी के साथ मेले का आयोजन हुआ वहीं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संयम लोढ़ा गोल सरपंच इंद्रा रावल कुलदीप रावल का गोल ग्राम वासियों एवम दाता भक्तो द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया और आस पास के गावों से आए सभी भक्तों ने दाता मेले में पधार के महाप्रसादी का लाभ लिया वही मेले में गर्मी को देखते हुए दाता भक्तो द्वारा नींबू शरबत का स्टॉल लगाया के मेले में हॉट बाजार भी लगे श्रद्धालू खरीददारी करते नजर आए वहीं मेले ssd सादुल सिंह जी दाता ग्रुप का भी महत्व पूर्ण योगदान रहा