
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
फालना में रावणा राजपूत समाज,तहसील बाली की बैठक रविवार 13 अप्रैल को आयोजित होगी।
रावणा राजपूत समाज तहसील बाली की बैठक समाज के छात्रावास भवन फालना में रविवार 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे, समाज के बाली तहसील अध्यक्ष हनुमान सिंह पवार बेड़ा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। छात्रावास व्यवस्थापक सुख सिंह खंगारोत ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा बाली तहसील की नई कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारी को दायित्व सोपना एवं अन्य पर चर्चा अध्यक्ष की सहमति से होगी।


