
PALI SIROHI ONLINE
पिंटु अग्रवाल
बाली-श्री हथुण्डी राता महावीर स्वामी तीर्थ बीजापुर में चैत्री नव पद ओली का आयोजन मातृश्री धाकुबाई राजमल हिराचंद तवेरचा चौहान परिवार बीजापुर द्वारा किया जा रहा है
नितीसुरी समुदाय के गुरूहेम कृपा पात्र गच्छाधिपति आचार्य देव ललीतप्रभ सुरीश्वर जी महाराज आदि ठाना के प्रवचन प्रन्यास प्रवर श्री हेम हर्ष विजय जी महाराज ने आज छट्ठे दिवस दर्शन पद की व्याख्या करते हुये नव पद ओली जी के दर्शन पद की समग्र रूप से मार्ग दर्शन किया साथ ही महानमस्कार मंत्र का का सामुहिक नवकार महामंत्र का आयोजन किया गया जिसमें आराधको ने भाग लिया
भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव पर अनेक कार्यक्रम श्री हथुण्डी राता महावीर तीर्थ बीजापुर में आयोजित किए गुरु भगवन की शुभ निश्रा में भगवान महावीर की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें ओली आयोजक परिवार दाकुबाई राजमल हिराचद तवरेचा चौहान परिवार बीजापुर द्वारा श्री शंखेश्वर इवेंट के माध्यम से बैंड बाजा गैर नृत्य बांसुरी शहनाई ढ़ोल थाली अश्व एवं भगवान महावीर की रथयात्रा निकाली गई
कार्यक्रम में महावीर जन्म कल्याण महोत्सव पर प्रवचन प्रन्यास प्रवर श्री आचार्य हेम हर्ष विजय जी महाराज ने भगवान महावीर के बताये मार्ग दर्शन की व्याख्या करते हुए संयम जीवन और चारित्र विषय पर अवगत कराया और जीव दया के निमित्त हथुण्डी राता महावीर स्वामी तीर्थ स्थल पर गौशाला में हरा घास और मिठा दलिया गो माता को खिला कर आराधको ने परम आनंद लिया शाम को साझी महेन्दी का श्राविकाओं के लिए आयोजित किया गया


