
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली #सुमेरपूर । फालना से जालौर अटका रेल लाइन के लिए 459.26 करोड़ का प्रोजेक्ट को लेकर जालौर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरीं ने कहा कि अब मेरे संज्ञान में यह मामला लाया है तो उचित कार्रवाई करवाएंगे।
पाली जिला जालौर सिरोही ऑनलाइन की सांसद से सीधी बात के बाद आ सकती है खुशखबरी। सांसद लुम्बाराम चौधरीं के ब्यान के बाद आमजन प्रवासियों को बंधी है उम्मीद।
तखतगढ 22 जून ;(खीमाराम मेवाडा) केंद्रीय रेल मंत्री केकरा जिले में पिछले 23 वर्षों से फालना से वाया तखतगढ़ होकर जालोर के बीच स्वीकृति के अभाव में अटका रेल मार्ग के मामले को लेकर पिछले 5 दिन से लगातार पाली जिला जालौर सिरोही ऑनलाइन में प्रमुखता से प्रकाशित हो रही खबरों के बाद अब पाली जालौर जिले से गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक सहित अन्य प्रातो में निवासरत प्रवासियों के लिए खुशखबरी आने की संभावना बन रही है।
23 वर्षों से रेलवे हेडक्वार्टर पर अधरजुल में पडा फालना जालौर 459.26 करोड़ का रेल प्रोजेक्ट को लेकर रविवार को पाली जिला जालौर सिरोही ऑनलाइन खीमाराम मेवाड़ा ने जालौर सिरोही लोकसभा सांसद लुंबाराम चौधरी से सीधी वार्तालाप कर मामले को संज्ञान में लाते हुए अवगत करवाया है।
कि आप के जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र जालौर से पाली लोकसभा क्षेत्र के वाया तखतगढ फालना को रेलवे लाइन कनेक्वी को लेकर वर्ष 2001 में तत्कालीन रेल मंत्री लक्ष्मण बंगारू द्वारा सर्वे करवाया जाने के बाद लेकिन राजनैतिक पहल के अभाव में यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। इस सर्वे पर करीब 17 करोड़ स्वीकृत हुए थे। कि दिसंबर 2012 को इस रेल लाइन पर फिर से सर्वे हुआ और रेलवे कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने इस रेल लाइन के लिए 459.26 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर हैड क्वार्टर को भिजवाया था। जो करीब पिछले 23 वर्षों से मामला अटका हुआ है।
— सांसद चौधरी बोले मामला संज्ञान में लाया है तो इसका भी जल्द समाधान करवाने का प्रयास करेंगे, मामले को लेकर जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि अभी तो मुझे पिंडवाड़ा से जालौर रेल लाइन स्वीकृत करवाने में पहली सफलता मिली है। अभी तो और भी कई कार्य करवाने हैं। रही बात फालना से जालौर रेल लाइन स्वीकृति के अभाव में 459.26 करोड़ का रेल प्रोजेक्ट रेलवे हेड क्वार्टर पर फाइनेंशियल वेटिंग है। तो उसके लिए जल्दी स्वीकृत करवाने का प्रयास करेंगे।


