
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही। आबूरोड और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है। रातभर में आबूरोड में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है।
माउंट आबू में हुई बारिश का पानी पहाड़ों से होते हुए आबूरोड के रेवदर रोड स्थित नालों में पहुंच रहा है। मूंगथला के पास उटकड़ा नाले में पानी की अधिक आवक के कारण रपट बह गई है। नाले पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण बनाई गई अस्थाई रपट पानी के तेज बहाव में बह गई।
एएसआई कैलाशचंद्र के अनुसार, तेज बहाव के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। पानी का स्तर कम होने पर ही आवागमन शुरू किया जाएगा।
शहर में नगरपालिका की मानसून पूर्व तैयारियों की कमियां भी उजागर हो गई हैं। कुम्हार मोहल्ले में एलएंडटी द्वारा की गई खुदाई के बाद गड्डों को ठीक से नहीं भरा गया। पहली ही बारिश में एक पिकअप वाहन गड्ढे में फंस गया। शहर की सड़कों पर कई जगह पानी जमा हो गया है।


