PALI SIROHI ONLINE
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में उनके भतीजे भंवरलाल दिलावर की आकस्मिक मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही मंत्री मदन दिलावर तुरंत जयपुर से अपने पैतृक गांव चरड़ाना के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार बांरा में एक सड़क हादसे में भंवरलाल दिलावर की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि भंवरलाल का अंतिम संस्कार आज शाम उनके पैतृक गांव चरड़ाना में किया जाएगा। अभी तक हादसे के कारणों को लेकर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।


