
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
देसूरी उपखंड के मादा ग्राम में श्री मंगलेश्वर महादेव जी मंदिर प्रांगण प्रातः कलश यात्रा के साथ आज महाशिवपुराण कथा का शुभारंभ हुआ है सैकडो संख्या में छोटी छोटी बच्चीयो द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।
आज प्रातः कलश यात्रा के तत् पश्चात साध्वीजी श्री राधारानी बाईसा के मुखारबिंद से महाशिव पुराण कथा का शुभारंभ हुआ ।
कल 23मार्च को आसोतरा ब्रह्मधाम के गादीपती श्री तुलसारामजी के परम शिष्य डॉ वेदान्ताचार्य ध्यानाराम जी महाराज प्रातः 10बजे कथा में पधारेंगे


