
PALI SIROHI ONLINE
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश राठौड़ की अध्यक्षता में ब्लॉक बैठक का आयोजन
बैठक में टीबी सर्वे के बारे में आशा डिजिटल हेल्थ ऐप में प्रत्येक फिल्ड आशा द्वारा सर्वे करवाने हेतु किया निर्देशित — राठौड़
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विकास मारवाल के निर्देशानुसार ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बैठक हॉल में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश राठौड़ की अध्यक्षता में ब्लॉक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सेक्टर के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एएनएम,सीएचओ एवं डीईओ उपस्थिति रहे बैठक में एजेंडा अनुसार समीक्षा की गई l और टीबी सर्वे के बारे में आशा डिजिटल हेल्थ ऐप में प्रत्येक फिल्ड आशा द्वारा सर्वे करवाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही गांव के प्रत्येक व्यक्ति की आभा आईडी बनाने हेतु एवीडीएम ऐप से आभा आईडी बनाने के बारे में बताया गया और आयुष्मान कार्ड ,सी-बीएसी फ्रॉम भरने ,स्क्रीनिंग,ट्रीटमेंट के लिए भी निर्देशित किया गया साथ ही मातृ स्वास्थ्य व शिशु स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से चर्चा की गई 12 वीक एएनसी,संस्थागत प्रसव,2 बच्चो पर महिला नसबंदी ,टीकाकरण का ब्लॉक से प्राप्त लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने हेतु पाबंद किया गया l और सेक्टर की समस्त एएनएम और सीएचओ को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के बारे में जिला स्तर से रेवत राम जिला तम्बाकू नियंत्रण समन्वयक व गुलशन कुमार जिला मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक द्वारा कोटपा नियम और चालान काटने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम के तहत देसूरी stls एसटीएलएस रणवीर सिंह द्वारा बताया गया कि लक्ष्य के अनुसार 1000 की जनसंख्या पर 30 सीबी नाट सेंपल की जांच करवाई जाए ओर यह भी बताया गया कि सेंपल फाल्कन ट्यूब में लेवे ओर उसे सीएचसी देसूरी पर लैब में जमा करावे और टीबी कार्यक्रम के बारे में रणवीर सिंह देसूरी द्वारा विस्तृत जानकारी दि गई । डॉक्टर राजेंद्र पुनमिया द्वारा राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों पे विस्तार से चर्चा की गई , सेक्टर के सभी सब सेंटर की प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा की गई व ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने चिकित्सा संस्थानों पर एक लू तापघात वार्ड स्थापित करावे जिसमें कूलर या एसी होना आवश्यक है। साथ ही चिकित्सा संस्थान पर ठंडा पानी की भी उपलब्ध सुनिश्चित करें व नरेगा पर ओ आर एस के पैकेट उपलब्ध करवाए ताकि लोगों को लू ताप से बचाया जा सके l बैठक में डॉक्टर राजेंद्र पुनमिया,डॉक्टर हेमंत कुमार ,डॉक्टर उम्मेद सिंह,डॉक्टर प्रियंक सोलंकी,डॉक्टर अमित कुमार और ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर हितेश सिंह इंदा , बीएनओ भरत माली , कैलाश त्रिवेदी,चंपा लाल डीईओ मौजूद रहे l
फोटो संलग्न