
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली-बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत नाना चामुंडेरी सहित विभिन्न गांव के दौरे पर रहे दौरे के दौरान नाणा चामुंडेरी ग्राम में विधायक राणावत का हुआ भव्य स्वागत चामुंडेरी व नाना ग्राम में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत विभिन्न सोखाकुल पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया
इस दौरान चामुंडेरी ग्राम में पूर्व सरपंच डॉ महावीर सिंह राणावत वह समाजसेवी बंसीलाल मेवाड़ा के द्वारा बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को गांव के मेला चौक के पास हर वर्ष होने वाले कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम की तैयारी में होने वाले खर्च के स्थाई समाधान का आग्रह किया इस पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने चार दिवारी मय गेट व टिन शेड की व्यवस्था विधायक कोष से करवाने के लिए करीबन 15 लाख की अनुशंसा करने का आश्वासन दिया विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत द्वारा चामुंडेरी ग्राम के सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए बड़ी घोषणा करने को लेकर चामुंडेरी पूर्व सरपंच डॉ महावीर सिंह राणावत पूर्व उप सरपंच बंशीलाल मेवाड़ा पूर्व उप सरपंच मोहन सिंह मेंफावत व पूर्व समिति सदस्य रमेश भाई माली व प्रदेश भाजपा मंडल पदाधिकारी मोहन भाई देवासी पूर्व शाखा प्रबंधक करण सिंह मेफावत भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा ने विधायक राणावत का माला साफा पहनाकर आभार जताया




