
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के गांव चामुंडेरी के पूर्व सरपंच केशरी मल जेन के सुपुत्र और भामाशाह शांति लाल जैन के भाई केवल चंद जेन का आकस्मिक निधन होने पर समस्त चामुंडेरी ग्रामवासियों ने श्री शीतला माता मंदिर बैठक भवन में शोक सभा का आयोजन कर भगवान से प्राथना कर दो मिनट का मोन धारण कर सर्वगीय केवल चंद जेन की आत्मा को शांति प्राप्ति की प्राथना की।
दिवंगत केवल चंद जैन बहुत ही सरल स्वभाग के धनी मिलनसार व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे आज गाव के 36 कॉम के लोगो ने नम आंखों से श्रदांजली दी


