PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
पाली में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 16 सितंबर को निकलने वाले मुस्लिम समाज के विशाल जुलूस की तैयारियों को लेकर अंजुमन सीरतुन्नबी पाली के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद रफ़ीक़ गोरी, मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई एवं कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला प्रसाशन के अधिकारियों, पुलिस प्रसाशन, नगर परिषद, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग सहित प्रसाशन के अधिकारी एवं कर्मचारियो के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण करवाया।
इस दौरान सी ओ सिटी जितेंद्रसिंह राठौड़, तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल, कोतवाली थानाधिकारी किशोरसिंह भाटी, मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, अंजुमन सीरतुन्नबी सदर हाजी रफ़ीक़ गोरी, पार्षद हाजी मेहबूब टी, सेकेट्री हाजी सईद अंसारी, यूसुफ असरफी, आमीन अली रंगरेज, इंसाफ सोलंकी, हाजी फरीद छिपा, जाकिर गोरी , हसन भाटी, इकबाल नगरवाला, रमजान सर, आदिल अली सहित कमेटी के सदस्यों ने जुलूस के रूट का निरिक्षण करवाते हुए मार्ग में आने वाली समस्याओ की जानकारी देकर जुलूस के दौरान व्यवस्थाओं एव 15 सितंबर की रात्रि में मुस्लिम मोहल्लों में रोशनी एवं सफाई व्यवस्था के लिए भी अवगत करवाया।